इस मामले में खुद को भाग्यशाली मानते हैं अभिषेक बच्‍चन

Mumbai: अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता हैं। हालांकि, उनकी तुलना अक्सर उनके पिता अमिताभ बच्चन से होती है और लोग उन्हें ट्रोल करने लगते हैं।इसके विपरीत बच्चन परिवार हमेशा ही एक-दूसरे के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहा है।अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन से अक्सर माता-पिता के साथ रहने पर सवाल किए जाते हैं। ऐश्वर्या पहले ही इस पर तगड़ा जवाब दे चुकी हैं। अब अभिषेक ने भी इस सवाल का गंभीर जवाब दिया है।

एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अभिषेक से एक बार फिर से अपने माता-पिता के साथ रहने पर सवाल किया गया।उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं समाज, संस्कृति सबकुछ वक्त के साथ बदलते हैं। आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में अगर आप मुंबई जैसे शहर में रह रहे हैं तो परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए बहुत कम समय मिलता है। मैं अपने माता-पिता के साथ न रहने की सोच भी नहीं सकता, खासकर उनकी उम्र को देखते हुए।”

उन्होंने बताया कि उनके पिता 81 वर्ष के हैं और मां 75 वर्ष की हैं और वह उनके साथ रहना चाहते हैं, उनका ख्याल रखना चाहते हैं।उन्होंने कहा, “शुक्र है कि मेरे माता-पिता दोनों काफी सक्रिय और स्वतंत्र हैं। फिर भी उन्होंने आपका ख्याल रखा है, जब आपको अपना ख्याल रखना नहीं आता था, तो आपको भी उनके साथ रहना चाहिए।”अभिषेक खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि 47 की उम्र में भी वह अपने माता-पिता के साथ हैं।

‘घूमर’ में नजर आएंगे अभिषेक

अभिषेक इन दिनों अपनी फिल्म ‘घूमर’ का प्रमोशन कर रहे हैं।आर बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।फिल्म में सैयामी खेर एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगी और अभिषेक उनके कोच के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म में सैयामी का किरदार एक हादसे से गुजरता है, जिसके बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है। वह आत्महत्या करने की सोचती है, लेकिन उसके कोच उसको नई दिशा में ले जाते हैं।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button