FIFA world cup 2022: जीत के हीरो रहे मेसी ने पोस्‍ट के माध्‍यम से जाहिर किए भावुक क्षण

Lionel Messi:

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल (FIFA WC 2022 Final) में फ्रांस को रोमांचक शिकस्त देते हुए अर्जेंटीना (Argentina) चैंपियन बन चुकी है. फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के कप्तान और स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने कमाल का प्रदर्शन किया था. अब उन्होंने  अपनी टीम के ऐतिहासिक जीत के बाद मेसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इमोशनल नोट के साथ कुछ फोटो शेयर की है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.

मेसी ने लिखा
अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी और कप्तान लियोनल मेसी ने अपनी टीम के जीत के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘मैने कई बार इसका सपना देखा मैं इसे इतना चाहता था कि मैं कभी नहीं गिरा. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. मेरे परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद, उन सभी को जिन्होंने मेरा समर्थन किया और उन सभी को भी जिन्होंने हम पर विश्वास किया। हम एक बार फिर प्रदर्शित करते हैं कि अर्जेंटीना जब हम एक साथ लड़ते हैं और एकजुट होते हैं तो हम वह हासिल करने में सक्षम होते हैं जो हम करने के लिए तैयार होते हैं. यह इस ग्रुप की उपलब्धि है जो किसी व्यक्ति से ऊपर है. हमारी यही ताकत थी जो हम एक ही सपने के लिए लड़े यही अर्जेंटीना का सपना था. हमने कर दिखाया’. आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-3 से हरा दिया. इस मैच का रिजल्ट पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427