कर्नाटक सीएम के फैसले से पहले डीके शिवकुमार का बड़ा बयान

Karnataka: कर्नाटक में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लिए लगातार मंथन जारी है. अब गेंद कांग्रेस हाईकमान के पाले में है. सिद्धारमैया दिल्ली विशेष विमान के जरिए दिल्ली पहुंच गए हैं. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के भी आने की संभावना है. कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री को चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही साथ पार्टी पर्यवेक्षक आज रात तक अपनी रिपोर्ट खरगे को सौंप देंगे. हाल ही में संपन्न कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 सीटों में से 135 सीटें जीती हैं, जबकि बीजेपी 66 पर ही सिमट गई. तीसरी नंबर पर जेडीएस रही, जिसे 19 सीटें मिलीं.

बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया चाहते हैं कि वह अगले दो साल के लिए मुख्यमंत्री बनें, जबकि डीके शिवकुमार बचे हुए तीन सालों के लिए सरकार को संभालें. दरअसल, सिद्धारमैया की उम्र बढ़ रही है. उनका मानना है कि कांग्रेस सरकार का आधा हिस्सा ठीक से चले. इसके पीछे की वजह आगामी लोकसभा चुनाव हैं. हालांकि, उनकी इस बात से डीके शिवकुमार बिल्कुल सहमत नहीं हैं. वह आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. उनका कहना है कि हमने राज्य में नंबर दे दिए हैं. यही उनका बर्थडे गिफ्ट है.

डीके शिवकुमार का कहना है कि उन्होंने एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया है और फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया. उन्होंने कहा, ‘आज मेरा जन्मदिन है, मैं अपने परिवार से मिलूंगा. उसके बाद, मैं दिल्ली के लिए निकल जाऊंगा. मेरे नेतृत्व में हमारे पास 135 विधायक हैं, सभी ने एक स्वर में कहा कि मामला (मुख्यमंत्री नियुक्त करने के लिए) पार्टी आलाकमान पर छोड़ देना है. मेरा उद्देश्य कर्नाटक जीतना था और मैंने यह किया.’

News Source Link:

Related Articles

Back to top button