रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे जम्‍मू, राजौरी में शहीद जवानों को देंगे श्रद्धांजलि

Jammu: श्रीनगर में कई स्थानों पर सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जम्मू पहुंच चुके हैं। यहां वो राजौरी में शहीद हुए पांच जवानों को राजनाथ सिंह श्रद्धांजलि देंगे। इससे पहले जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं। राजौरी में घायल जवानों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल जवानों से भी राजनाथ सिंह मिल सकते हैं।

बता दें कि इस घटना के बाद से भारतीय सेना द्वारा लगातार आतंकियों के खिलाफ जारी है। इसी कड़ी में बारामूला और राजौरी में 1-1 आतंकियों को मार गिराया गया है। फिलहाल आतंकियों की पहचान की जा रही है। बता दें कि 48 घंटों में बारामूला में आतंकियों से ये दूसरी मुठभेड़ है। गुरुवार के दिन क्रीरी इलाके में दो आतंकी मारे गए थे। सेना को आशंका है कि इलाके में और भी आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। इस कारण सर्च ऑपरेशन अब भी जारी। बता दें कि मारे गए आतंकियों के पास से सेना ने हथियार, गोला बारूद समेत कई मैगजीन बरामद किए हैं।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button