कांग्रेस का मिशन राजस्थान, दिल्ली की बैठक में 4 फैसलों पर बनी सहमति

New Delhi: राजस्थान कांग्रेस में लंबे समय से चली आ रही आपसी खींचतान पर लगाम लग सकती है. आज दिल्ली में हुई कांग्रेस की अहम बैठक में चार बड़े फैसलों पर सहमति बनी है. इसमें फैसला लिया गया है कि राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का कोई मुख्यमंत्री फेस नहीं होगा.

बैठक के बाद आलाकमान की तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस भी की गई। इस प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी की तरफ से कई ऐलान किए गए। इस बैठक के बाद आलाकमान ने साफ़ कर दिया है कि पार्टी अगले चुनावों में संगठित होकर लड़ेगी और सचिन पायलट को भी जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।

पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि आज हुई इस बैठक में सीएम और पीसीसी चीफ समेत राजस्थान कांग्रेस के 29 नेता शामिल हुए। सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव जीत सकती है, बशर्ते राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता हो। आज सभी नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया। जीतने की क्षमता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों की सूची सितंबर के पहले सप्ताह में घोषित की जाएगी।

सचिन पायलट को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी 

वहीं सूत्र बता रहे हैं कि नाराज चल रहे नेता सचिन पायलट को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने मुझसे कहा है जो बीत गई, सो बीत गई। अब जो पार्टी आलाकमान कहेगा वो मंजूर होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मीटिंग में वर्चुअल रूप से जुड़े। उन्होंने आलाकमान को भरोसा दिया है कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा महौअल है और पार्टी अगला चुनाव जीत सकती। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रदेश में आने का न्योता दिया है।

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button