कांग्रेस ने असम यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंगकिता दत्ता को पार्टी से निकाला

कांग्रेस ने असम यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंगकिता दत्ता के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है. अंगकित दत्ता पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. अंगकिता ने कुछ दिन पहले ही भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की थी.

अंगकिता दत्ता ने हाल ही में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और उनके सचिव वर्धन यादव पर पीछले छह महीने से उत्पीड़न का आरोप लगाया है, लेकिन पार्टी ने मामले की जांच करने की वजाय दत्ता को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को दत्ता को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी कर दिया. कमेटी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने असम प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंगकिता दत्ता को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के तत्ताल प्रभाव से छह साल तक के लिए निष्कासित कर दिया है.

दरअसल, अंगकिता ने श्रीनिवास के खिलाफ एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए उन्हें सेक्सिस्ट और रूढ़िवादी बताया था. उन्होंने कहा था कि मैं एक महिला हूं. अगर मैं ही इस तरह के उत्पीड़न से गुजरती हूं तो मैं समाज की बाकी महिलाओं को इसमें शामिल होने के लिए कैसे प्रोत्साहित कर सकती हूं.

उन्होंने अपने ट्वीट में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को टैग करते हुए पूछा था कि कैसे एक सेक्सिस्ट और अराजकतावादी नेतृत्व हर बार एक महिला को प्रताड़ित और नीचा दिखा सकता है. आगे उन्होंने पूछा कि प्रियंका गांधी के ‘मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के बयान क्या?

News Source Link:

Related Articles

Back to top button