हत्याकांड पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल, राजधानी में कानून व्यवस्था LG की जिम्मेदारी

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक मासूम की हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. 16 वर्ष की नाबालिग लड़की को उसी के प्रेमी ने पहले चाकुओं से गोदा और फिर पत्थर से उसे बुरी तरह मसल दिया. इस हत्याकांड की गूंज देशभर में सुनाई दे रही है. वहीं इस मर्डर को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, हत्यारे और कानून व्यवस्था को लेकर जरूरी कदम उठाएं. बता दें कि हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस हत्याकांड ने सभी को हिलाकर रख दिया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए एलजी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, दिल्ली का कानून व्यवस्था आपके जिम्मे है, लेकिन यहां दिन दहाड़े मासूमों को मौत के घाट उतार दिया जा रहा है और कई घंटों तक अपराधी बेखौफ घूम रहा है. उन्होंने कहा कि, कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी. यही नहीं सीएम केजरीवाल ने एलजी से जल्द कुछ एक्शन लेने की अपील भी की.

सीएम केजरीवाल ये भी कहा कि दिल्ली में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. यहां किसी भी मुजरिम को पुलिस का डर नहीं है. ये हत्याकांड भी इसी का एक हिस्सा है.

Related Articles

Back to top button