CM योगी ने कहा, नहीं चलने देंगे गुंडागर्दी, देश-दुनिया के लिए नजीर है UP की कानून व्यवस्था

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि सरकार हर संस्था की सुरक्षा व सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्घ है, लेकिन गुंडागर्दी किसी की भी नहीं चलने दी जाएगी। योगी बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में हिंसा और अपराध के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। हमने प्रदेश के अंदर अच्छा माहौल बनाया है।

बिजनौर जैसी घटना को सरकार रोकेगी और ऐसी वारदातें स्वीकार्य नहीं हैं। कानून के दायरे में सबको अपनी बात रखनी चाहिए। गुंडागर्दी यहां चलने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा, किसी घटना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। हमें खुशी है कि विपक्ष के विधायक भी हमारे समर्थन में आए। उम्मीद करता हूं कि जल्द ही आप भी समर्थन में आएंगे। अपने गुंडा राज को याद कीजिए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, सीएए को लेकर विपक्ष हिंसा फैलाने की कोशिश और लोगों को भडक़ाने की कोशिश कर रहा है।

सिखों का कत्लेआम कराने वाले हमें न सिखाएं। जिन लोगों ने देश की एकता को तार-तार किया है, आज वही लोग उंगली उठाने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, बिजनौर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। न्यायालय की सुरक्षा को लेकर सरकार के पास पूरी कार्ययोजना है और इसे लेकर कार्य जारी है।

Related Articles

Back to top button