मध्य प्रदेश में रविवार तक तय हो जाएगा मुख्यमंत्री- कैलाश विजयवर्गीय

New Delhi:मध्य प्रदेश में रविवार तक तय हो जाएगा मुख्यमंत्री- कैलाश विजयवर्गीय

New Delhi:भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्यमंत्रियों को लेकर सस्पेंस रविवार को खत्म हो जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि जिन राज्यों में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव जीता है, वहां नए सीएम को लेकर सस्पेंस कब तक रहेगा? विजयवर्गीय ने जवाब दिया, ”रविवार को खत्म हो जाएगा. विजयवर्गीय की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब दिल्ली में तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री को लिए चर्चा चल रही है.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आ चुके हैं, लेकिन चुनावों में रिकॉर्ड जीत हासिल करने वाली बीजेपी अब तक अपने मुख्यमंत्री का चयन नहीं कर पाई है. पार्टी के तमाम बड़े नेता दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं, जबकि शिवराज सिंह चौहान एमपी में ही डटे हुए हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर मामला क्लीयर नहीं हो रहा है. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने सस्पेंस और बढ़ा दिया है.

Related Articles

Back to top button