बिलावल की टिप्पणी के बाद पीएम मोदी के बचाव में आए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलावल भुट्टो की आलोचना की है.

भूपेश बघेल ने कहा, “मैं बिलावल भुट्टो की टिप्पणी की निंदा करती हूं, उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए. किसी के पास हमारे प्रधानमंत्री के बारे में टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन ये राष्ट्र का मामला है, मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं.”

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ विवादित टिप्पणी की थी. वहीं, बीजेपी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो ट्वीट करके कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल किया, “देखिए, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान किया गया था तब मोदी ने कैसा जवाब दिया था. क्या कांग्रेस को ये समझ आता है?”

ये वीडियो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की एक कथित टिप्पणी पर हुए विवाद के समय का है. सितंबर, 2013 में प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कथित तौर पर पाकिस्तानी पत्रकारों के साथ बातचीत में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए ‘देहाती औरत’ शब्द का इस्तेमाल किया था.

हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए इस तरह के किसी शब्द का कभी इस्तेमाल नहीं किया गया.इस विवाद के बाद नरेंद्र मोदी ने भाषण में कहा था, “हिंदुस्तान में मेरे प्रधानमंत्री से हम लड़ेंगे, नीतियों के लिए झगड़ा करेंगे, लेकिन ये 125 करोड़ लोगों के देश के प्रधानमंत्री हैं, नवाज़ शरीफ़ ये आपकी कौनसी औकात है कि आप मेरे देश के प्रधानमंत्री को देहाती औरत कहकर संबोधित करते हो और ये कहते हो कि भारत के प्रधानमंत्री तो देहाती औरत जैसे हैं और ओबामा के पास जाकर पाकिस्तान की शिकायत करते हैं.”

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427