चेतन शर्मा ने BCCI के चीफ सेलेक्टर पद से दिया इस्तीफा

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वे हाल ही में स्टिंग ऑपरेशन की वजह से विवाद में आए थे. चेतन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को इस्तीफा सौंपा है. रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. चेतन का यह बीसीसीआई में दूसरा कार्यकाल चल रहा था. लेकिन उन्हें 40 दिनों के अंदर ही इस्तीफा देना पड़ गया. इससे पहले पहले वे टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह से पद से हटाए गए थे.

चेतन शर्मा का बतौर सेलेक्टर पहला कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद खत्म हो गया था। इसके बाद फिर से उनको दूसरे कार्यकाल के लिए भी चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति को दो महीने का समय भी तकरीबन नहीं हुआ था लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। सामने आई रिपोर्ट्स में यह पता चला है कि, बीसीसीआई चेतन शर्मा को अपना पक्ष रखने व समझाने का मौका देना चाहती थी, लेकिन शर्मा ने अपना इस्तीफा सीधा जय शाह को भेजा। शाह ने भी इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button