दिल्ली से रवाना हुए कनाडा के PM ट्रूडो, दो दिन पहले खराब हुआ था विमान

जी20 ​समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए कनाडा के पीएम को दो दिनों तक भारत में ही रुकना पड़ा। उनके विमान में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से वे भारत में ही रुके रहे और यहीं से कनाडा के नीतिगत फैसले लिए। आज मंगलवार को वे अपने देश के लिए रवाना हो चुके हैं। इस बात की जानकारी कनाडा पीएमओ की ओर से समाचार एजेंसी एएनआई को दी गई है।

दरअसल, नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए ट्रूडो भारत आए थे। दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के बाद उन्हें रविवार को ही भारत से रवाना होना था, लेकिन उनके विमान में अचानक कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण उन्हें थोड़े और समय के लिए दिल्ली में ही रुकना पड़ा था।

इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल के मंगलवार दोपहर को प्रस्थान करने की उम्मीद है क्योंकि उनके विमान में जो तकनीकी समस्या आई थी, वो हल हो गई है। कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने एएनआई को इस बात की पुष्टि की। “विमान के साथ तकनीकी समस्या का समाधान कर लिया गया है। विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई।’

News Source Link:

Related Articles

Back to top button