BJP के संसदीय दल की बैठक, सालों बाद नहीं दिखे अडवाणी और जोशी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक संसद की लाइब्रेरी के के जीएमसी बालायोगी सभागृह में जारी है। लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की यह पहली बैठक है। बैठक को लेकर पहले ही पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सासदों से बैठक में समय से उपस्थित रहने को कहा गया था।वहीं, ऐसा कई सालों बाद हुआ है जब इस बैठक लाल कृष्ण अडवाणी और मुरली मनोहर जोशी नहीं हैं। क्योंकि, उन्हें इस बार लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया था। यहीं नहीं इस बैठक में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद नहीं होंगी। बीजेपी के ये सभी कद्दावर नेता इस बार संसद के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। सुषमा स्वराज पिछली मोदी सरकार में विदेश मंत्री रहीं थीं।हालांकि, कोई आधिकारिक बयान नहीं है लेकिन, माना जा रहा है कि बैठक में पीएम मोदी मौजूदा सत्र की अहमियत का जिक्र करने के अलावा दूसरे कार्यकाल के लिए मई में शपथ लेने के बाद उनकी सरकार द्वारा लिए गए अहम फैसलों का भी उल्लेख कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button