40 करोड़ ट्विटर यूजर्स पर बड़ा साइबर अटैक

इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं। लोग ट्विटर के जरिए अपनी बात भी रखते हैं। हालांकि, बड़ी खबर यह आ रही है कि 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है। बताया जा रहा है कि 40 करोड़ यूजर्स के डाटा को हैकर द्वारा चोरी कर लिया गया है और इन डाटा को डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। खबर के मुताबिक जिन यूजर्स के डाटा लीक हुए हैं, उनमें उनका नाम, ईमेल आईडी, फॉलोअर्स की संख्या और फोन नंबर तक शामिल है। इतना ही नहीं, डाटा लीक में सूचना प्रसारण मंत्रालय और अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का भी अकाउंट शामिल है।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब ट्विटर के जरिए डाटा लीक हुआ है। इससे पहले भी लगभग 54 लाख यूजर्स का निजी डेटा लीक हो चुका है। इस बार जिन लोगों के डाटा लीक हुए हैं। उसमें कई हाईप्रोफाइल नाम भी है। इसमें सलमान खान, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का अकाउंट इत्यादि शामिल है। खबर यह भी है कि यह डाटा लीक एपीआई में हुई गड़बड़ी के कारण हुआ है। यही कारण है कि हैकर्स को लोगों के ईमेल, फोन नंबर आसानी से मिल गए हैं। इसको ट्विटर का अब तक का सबसे बड़ा डाटा उल्लंघन माना जा रहा है। यही कारण है कि आने वाले दिनों में इससे ट्विटर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। फिलहाल डाटा लीक को लेकर जांच शुरू हो गई है।

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button