होली की मस्‍ती रहेगी बरकरार,जब इस तरह रखेगे स्‍कीन का ख्‍याल

Skin Care in Holi:होली की मस्‍ती रहेगी बरकरार,जब इस तरह रखेगे स्‍कीन का ख्‍याल

Skin Care in Holi: होली का त्‍योहार आते ही मन में उमंग और उल्‍लास का संचार होता है. बच्चे हो या बूढ़े होली के त्योहार का सभी लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. होली में खेले जाने वाले रंगों में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो स्किन को बुरी तरह नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके कारण स्किन पर रेडनेस, जलन, खुजली, ड्राइनेस और पिंपल्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं. लेकिन होली खेलने से पहले आप अपनी स्किन पर कुछ चीजें लगाकर इसे बचा सकती हैं.

नारियल तेल

आप होली खेलने जा रहे हैं तो चेहरे पर आप नारियल तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

इससे स्किन मॉइस्चराइज होती है और रंगों का भी कोई साइड इफेक्ट नहीं होता.

एलोवेरा

अगर आप होली खेलने जा रहे हैं तो इससे पहले अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं. इससे रंगों के चलते त्वचा को नुकसान नहीं होता है. इसके साथ ही ये स्किन को भीमॉइस्चराइज करता है. आप चेहरे पर एलोवेरा जेल की एक परत लगा सकते हैं.

पेट्रोलियम जेली

बता दें की होली खेलने से पहले आप त्वचा पर पेट्रोलियम जेली भी लगा सकते हैं. इससे होली का रंग आसानी से निकल जाएगा. इसके साथ ही, यह स्किन को ड्राई होने से भी बचाएगी.

मॉइश्चराइजर

होली खेलने से पहले से आप अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. इससे आपके चेहरे पर एक प्रोटेक्शन लेयर बन जाएगी. इसके साथ ही, त्वचा पर होली के रंगों से नुकसान भी नहीं पहुंचेगा. साथ ही, स्किन हाइड्रेट रहती है. इसके अलावा, आप स्किन पर सनस्क्रीन लगाएं. इसके चलते धूप से बचाव होता है और टैनिंग की समस्या भी नहीं होती है.

Related Articles

Back to top button