माफिया अतीक के जेल में बंद बेटे अली से मुलाकात पर रोक

New Delhi:माफिया अतीक अली के बेटे अली अहमद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अतीक अहमद के परिवार वालों पर अब और शिकंजा कसता जा रहा है। दरअसल प्रयागराज के नैनी जेल में बंद अली से किसी को भी मिलने की मनाही कर दी गई है। अब जरूरत पड़ने पर वकील ही माफिया अतीक के बेटे अली से मिल पाएंगे। यानी जेल में बंद अली से मिलने अब कोई और शख्स नहीं जा पाएगा। जेल प्रशासन ने अली से मिलने पर निगरानी बढ़ा दी है। इसके साथ ही अतीक के बेटे पर जेल में पैनी नजर रखी जा रही है।

ज्ञात हो कि इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का बेटा असद बाकयदा बरेली की जेल में अशरफ से मिलने जाता है। असद के साथ शूटर गुड्डू मुस्लिम भी पहुंचता है। जेल में बैठकर ही उमेश पाल की हत्या की साजिश रची जाती है कैसे उमेश पाल की हत्या को अंजाम देना है। इसीलिए नैनी जेल प्रशासन सख्त कदम उठाया है। माफिया अतीक के दो बेटे अली और उमर सलाखों के पीछे है। अली प्रयागराज में बंद है, जबकि उमर लखनऊ में कैद है।

बता दें कि इससे पहले माफिया अतीक के बेटे अली के नाम से सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ था। जिसमें यूपी निकाय चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को लोगों से वोट नहीं देने की अपील की गई थी। इसके अलावा वायरल पत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा गया था।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button