राम मंदिर के लिए शुरु हुआ ‘अक्षत’ निमंत्रण, चंपत राय ने अयोध्यावासियों को दिया न्योता

Ayodhya Ram Mandir:राम मंदिर के लिए शुरु हुआ 'अक्षत' निमंत्रण, चंपत राय ने अयोध्यावासियों को दिया न्योता

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसके लिए हजारों साधु-संतों और राजनेताओं को निमंत्रण दिया गया है. एक जनवरी से राम मंदिर के लिए अक्षत निमंत्रण देना भी शुरू हो गया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को अयोध्यावासियों को अक्षत निमंत्रण दिया. बता दें कि विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए घर-घर तक अक्षत निमंत्रण पहुंचा रहा है. इस निमंत्रण में ‘पूजित अक्षत’, प्रभु राम का चित्र और एक पत्रक दिया जा रहा है.इस पत्रक को खास तौर पर छपवाया गया है, जिसमें अपील की गई है कि लोग राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या ना आएं. इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या चीजें करें इसके बारे में भी जानकारी दी गई है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बांटे जा रहे इस पत्रक में कहा गया है कि लोग 22 जनवरी को अपने-अपने घरों के पास स्थित मंदिरों में आयोजन करें और दिवाली जैसा उत्सव मनाएं. बता दें कि 30 जनवरी को जब पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे थे तब उन्होंने ने भी लोगों से 22 जनवरी के दिन घरों में दीपक जलाकर दिवाली मनाने की अपील की.

भले ही राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में 21 दिन शेष हो लेकिन राम भक्त अभी से अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. नव वर्ष के मौके पर भी हजारों की संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंचे. इसके बाद जन्मभूमि पाठ के रास्ते में रामलाल तक दर्शन करने वाले भक्तों का तांता लग गया.  रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक, नववर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में लोग अयोध्या में दर्शन करने के लिए आए हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button