AAP के खिलाफ टिप्पणियों के मामले में पंजाब पुलिस कुमार विश्वास के घर पहुंची

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पूर्व नेता कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने ट्वीट कर दावा किया है कि बुधवार सुबह उनके घर पंजाब पुलिस (Punjab Police) पहुंची. इस बाबत उन्होंने कुछ तस्वीरें ट्वीट की. इस ट्वीट में उन्होंने AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) को चेतावनी दी. तस्वीरों में देखा जा सकता है पुलिस के कुछ जवान कुमार विश्वास के घर के बाहर खड़े हैं.

कुमार विश्वास से ट्विटर हैंडल से उनके घर के बाहर खड़ी पुलिस की तस्वीरें ट्वीट कीं. तस्वीरें ट्वीट करने के साथ ही कुमार विश्वास ने पंजाब सीएम भगवंत मान को चेतावनी  भी दी. कुमार ने ट्वीट किया- “सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है.एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए  भगवंत मान को आगाह कर रहा हूँ कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे”बता दें कि पंजाब में चुनाव के दौरान कुमार विश्वास ने आप और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने देश को तोड़ने की कोशिश की थी. उन्होंने केजरीवाल से इसको लेकर जवाब भी मांगा था. कुमार ने कहा था कि केजरीवाल अलगाववादियों के समर्थन से सरकार बनाना चाहते हैं.हालांकि अरविंद केजरीवाल ने कुमार के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. आरोपों पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि शायद वो दुनिया के सबसे स्वीट आतंकवादी होंगे जो स्कूल व अस्पताल बनवाता है. उन्होंने कहा था कि आप की पंजाब में जीत तय देख भाजपा, कांग्रेस और तमाम विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गई हैं.पंजाब पुलिस की ओर से केजरीवाल और AAP के खिलाफ बयानबाजी को लेकर मोहाली स्थित साइबर क्राइम सेल में केस दर्ज किए जा रहे हैं. अब तक भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा, नवीन कुमार जिंदल और प्रीति गांधी पर केस दर्ज किया जा चुका है. हालांकि कुमार पर क्या केस दर्ज किया गया है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.

Related Articles

Back to top button