9 दिनों से लापता एएन-32 विमान का मलबा मिला, सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली। वायुसेना के लापता एएन-32 विमान का कुछ हिस्सा मिल गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अरुणाचल प्रदेश के लिपो के उत्तर में विमान का सुराग पाया गया है। विमान के बाकी हिस्सों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। आपको बताते जाए कि यह विमान 3 जून असम के जोरहाट से उड़ान भरा था और लापता हो गया था। इस विमान में 8 क्रू मेंबर समेत 13 लोग सवार थे।

भारतीय वायु सेना ने स्थानीय अधिकारियों को बताया कि विमान का मलबा एमआई 17 विमान ने ढूंढ लिया है। एमआई 17 अभी विमान की लोकेशन के ऊपर ही है। यह स्थान सियांग जिले के पयूम में स्थित बताई गई है। वायुसेना अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि जो मलबा मिला है वह क्या लापता एएन-32 ट्रांसपोर्ट विमान का ही है।

Related Articles

Back to top button