हनुमान जयंती को लेकर बंगाल में केंद्रीय सुरक्षाबलों की 3 कंपनियां तैनात

Calcutta: कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी पश्चिम बंगाल सरकार को हनुमान जयंती समारोहों के दौरान शांति बनाए रखने में राज्य पुलिस की मदद के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की अपील करने का निर्देश दिया. अदालत ने कहा कि हाल के दिनों में हुई घटनाओं को देखते हुए आम जनता को ये आश्वासन देने के लिए आदेश दिया जा रहा है कि वे सुरक्षित हैं और किसी तरह की पेरशानी का उन्हें सामना नहीं करना पड़ेगा.

रामनवमी पर हुई हिंसक घटनाओं के बाद सरकार हनुमान जयंती को लेकर सतर्क है. बुधवार (5 अप्रैल) को केंद्र ने सभी राज्यों को हनुमान जयंती के अवसर पर कानून-व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने भी पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार को केंद्रीय बलों की तैनाती की अपील करने का निर्देश दिया.रामनवमी के दौरान देश के कई हिस्सों में हिंसा हुई थी. पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं में वाहनों में आगजनी भी की गई थी. इसी के मद्देनजर केंद्र ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को छह अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर कानून-व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की आशंका वाले कारकों पर नजर रखने का निर्देश दिया.

गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार के दौरान शांति कायम रखने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की आशंका वाले हर प्रकार के कारक पर नजर रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button