296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया.  यह अत्याधुनिक एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के 7 जिलों से होकर गुजरेगा. इससे स्थानीय लोगों को राजधानी दिल्ली तक पहुंचने में आसानी होगी, साथ ही इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा. पीएम मोदी ने फरवरी 2020 में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी थी. कोरोना महामारी के दौरान भी इसके निर्माण कार्य में कोई व्यवधान नहीं पड़ने दिया गया. इसका नतीजा यह हुआ कि तय डेडलाइन से 6 महीना पहले ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को आम जनता के लिए खोला जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 14,850 करोड़ रुपये की लागत आई है.

Related Articles

Back to top button