15 अगस्त से शुरू होगी मुंबई लोकल, दोनों टीके लगवा चुके लोग ही कर सकेंगे यात्रा: CM ठाकरे

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पाबंदियों में ढील दी जा रही है. वहीं, अब राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोकल ट्रेनों को आम जनता के लिए खोलने का ऐलान कर दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि 15 अगस्त से मुंबई लोकल उन लोगों को यात्रा करने की इजाजत दे दी हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले लिए हैं. और उन्हें दोनों खुराक लिए 14 दिन हो गए हैं.

उद्धव ठाकरे ने कहा, एक साल पहले हमने भी सोचा था कि एक साल में कोविड चला जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.. अब भी कितनी लहर आनी है ये पता नहीं. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से मुंबई की लोकल ट्रेन सर्विस शुरू कर दी जाएगी, लेकिन ट्रेन में यात्रा करने के लिए केवल उन लोगों को अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री मोबाइल ऐप के माध्यम से (लोकल) ट्रेन पास डाउनलोड कर सकते हैं. जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे शहर के नगरपालिका वार्ड कार्यालयों के साथ-साथ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से फोटो पास ले सकते हैं.

Related Articles

Back to top button