उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने दिया बयान

New Delhi: तमिलनाडु सरकार में मंत्री और सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, सभी दलों को अपनी बात कहने का हक है. समाचार एजेंसी एएनआई ने ये जानकारी दी है.

सोमवार (4 सितम्बर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस का नजरिया बिल्कुल साफ है- सर्वधर्म समभाव. हम सभी के विश्वास का सम्मान करते हैं, लेकिन आपको ये समझना होगा कि सभी राजनीतिक दलों को अपनी बात कहने की आजादी है.

एक देश एक चुनाव पर कही ये बात

एक देश एक चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस हर चीज के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जल्दी चुनाव कराए जाने की तैयारी ये दिखाता है कि इंडिया गठबंधन के गठन से बीजेपी घबराई हुई है. इसीलिए वे जल्दबाजी में हैं.

केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस की नवगठित वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की पहली बैठक 16 सितम्बर को हैदराबाद में होनी तय हुई है. इसके एक दिन बाद 17 सितम्बर को भी बैठक होगी, जिसमें सीडब्ल्यूसी सदस्यों के साथ ही सभी राज्यों की कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक दल के नेता और संसदीय पैनल पदाधिकारी भी शामिल होंगे. 17 सितम्बर की शाम को ही कांग्रेस पार्टी की हैदराबाद के पास एक बड़ी रैली होगी.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button