ह्यूस्टन के बाद आज न्यूयार्क में होगी ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात, नवाजे जाएंगे ग्लोबल अवार्ड से

नई दिल्ली: ह्यूस्टन के बाद आज न्यूयार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले हैं। आने वाले तीन दिन पीएम मोदी के लिए काफी अहम है। आज ट्रंप के साथ उनकी द्विपक्षीय बातचीत होनी है, महात्मा गांधी के नाम पर यूएन हेडक्वार्टर में एक सोलर पार्क का उद्घाटन होना है और आज ही मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से प्रधानमंत्री को ग्लोबल अवार्ड से नवाजा भी जाएगा।

बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बताया कि मोदी को 2019 का ‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ प्रदान किया जाएगा। फाउंडेशन के अनुसार इस पुरस्कार का उद्देश्य ऐसे राजनीतिक नेता को विशेष सम्मान प्रदान करना है, जिन्होंने अपने देश में या विश्व स्तर पर प्रभावशाली कार्यों के माध्यम से ग्लोबल गोल्स के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button