स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- दिल्ली की 23% जनसंख्या में बनी एंटीबॉडी, 77% अभी भी हाई रिस्क पर

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. देश में अब तक 11 लाख 55 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health & Family Welfare) की ओर से जानकारी दी गई कि दिल्ली (Delhi) की 23 प्रतिशत जनता में अब तक कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी (Antibodies) बन चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसके बाद भी दिल्ली की 77 प्रतिशत जनता हाई रिस्क पर है. सीरो के सर्वे में ये बात सामने आई है. मंत्रालय की ओर से बताया गया कि जरूरी नियमों को लागू करने के चलते दिल्ली में संक्रमितों की संख्या सीमित करने में कामयाबी मिली है. मंत्रालय की ओर से बताया गया कि, मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना, दो गज की दूरी, हाथों की सफाई बहुत जरूरी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सरकार के प्रयासों से कोरोना वायरस के मामलों को कम करने में मदद मिली है. लॉकडाउन (Lockdown) के कारण भी कोविड-19 का प्रसार काफी हद तक कम हुआ है. मंत्रालय ने एक ग्राफ की मदद से बताया कि देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और एक्टिव मामलों संख्या में कमी आ रही है. ग्राफ के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है. मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है. देश में कोविड-19 के चलते जान गंवाने वालों का प्रतिशत 2.43 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा कि इसका श्रेय एम्स सहित पूरे देश के चिकित्सकों को जाता है.

Related Articles

Back to top button