स्वास्थ्य मंत्रालय ने उच्च शिक्षण संस्थानों और कौशल विकास केंद्रों को खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किए

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उच्च शिक्षण संस्थान और कौशल विकास केंद्र 21 सितंबर से अपनी कक्षाएं बहाल कर सकते हैं। मंत्रालय ने साथ ही उनसे अलग-अलग समय पर कक्षाएं आयोजित करने, डेस्कों के बीच छह फुट की दूरी बनाने एवं परिसरों को संक्रमण मुक्त करने जैसे कोविड-19 सुरक्षा उपाय अपनाने को कहा है। मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार कक्षाओं में बैठने का इंतजाम ऐसा हो कि कुर्सियों और डेस्कों के बीच छह फुट की दूरी हो। इसमें कहा गया, ‘‘ कक्षाएं अलग अलग समयावधि पर हों, ताकि एक दूसरे से दूरी सुनिश्चित हो सके और कक्षा परिसरों को संक्रमण मुक्त किया जा सके। अकादमिक समय सारणी में नियमित कक्षा अध्यापन और ऑनलाईन अध्यापन एवं मूल्यांकन हो। ’’ दिशानिर्देश के अनुसार साझा छात्रावासों में बिस्तरों के बीच छह छह फुट की दूरी हो। मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भोजनालय में हर वक्त एक दूसरे से दूरी का पालन हो। भोजन का समय अलग अलग कर दिया जाना चाहिए ताकि भीड़ न हो। मंत्रालय ने कहा कि सभी शिक्षकों, कर्मियों, विद्यार्थियों एवं आंगुतकों के लिए एक दूसरे से दूरी, मास्क लगाना, हाथ बार-बार धोना, हैंड सेनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य हो।

Related Articles

Back to top button