स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में 2 दिन का राष्ट्रीय शोक! राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

स्वर कोकिला और मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का लंबी बीमारी के बाद रविवार (6 फरवरी) सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. इस दुखद खबर के सामने आने के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. राजनीति, मनोरंजन और खेल जगत की तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है. भारत रत्न लता मंगेशकर का आज ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. यही नहीं, उनकी याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक भी मनाया जाएगा.

सरकारी सूत्र ने जानकारी दी है कि लता मंगेशकर के सम्मान में दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) आधा झुका रहेगा. स्वर सरस्वती मंगेशकर का रविवार सुबह 8.12 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया, जहां उनको कोरोनोवायरस पॉजिटिव (Coronavirus) पाए जाने के बाद भर्ती कराया गया था. ब्रीच कैंडी अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन संथानम ने बताया, ‘मंगेशकर कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराई गईं थीं. उनका कोरोना संक्रमण का इलाज किया जा रहा था, हालांकि संक्रमण की जटिलताओं के कारण आज सुबह ही उनका निधन हो गया.’

देशभर में पसरा दुख

लता मंगेशकर के निधन की खबर से देशभर में दुख पसर गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘लता दीदी ने अपने गीतों के जरिए विभिन्न भावनाओं को व्यक्त किया. उन्होंने दशकों से भारतीय फिल्म जगत में आए बदलावों को नजदीक से देखा. फिल्मों से परे, वह भारत के विकास के लिए हमेशा उत्साही रहीं. वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थीं.’

Related Articles

Back to top button