‘समीर वानखेड़े के पिता का नाम दाऊद है, मैं अपने दावे पर कायम हूं’-नवाब मलिक

नई दिल्ली: एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े सोमवार की रात नई दिल्ली पहुंच चुके हैं लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही है। इस बीच नवाब मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने जो बर्थ सर्टिफिकेट ट्वीट किया है वो असली है। उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े के पिता का असली नाम दाउद वानखेड़े है।

क्रूज ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े सहित एजेंसी के कुछ अधिकारियों और अन्य द्वारा आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग किये जाने का एक गवाह ने आरोप लगाया था, जिसकी सतर्कता जांच के एनसीबी के आदेश के मद्देनजर वह (वानखेड़े) दिल्ली आए हैं। इस मामले में ‘स्वतंत्र गवाह’ प्रभाकर साईल ने रविवार को दावा किया था कि एनसीबी के एक अधिकारी और कथित तौर पर फरार गवाह केपी गोसावी सहित अन्य ने आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की है। सैल ने पत्रकारों से कहा था कि आर्यन को तीन अक्टूबर को एनसीबी कार्यालय लाने के बाद उन्होंने गोसावी को फोन पर सैम डिसूजा नामक एक व्यक्ति से 25 करोड़ रुपये की मांग करने और मामला 18 करोड़ रुपये पर तय करने के बारे में बात करते हुए सुना था, क्योंकि उन्हें ‘‘आठ करोड़ रुपये समीर वानखेडे (एनसीबी के जोनल निदेशक) को देने थे।’’

Related Articles

Back to top button