सपा समर्थकों पर भड़कीं अपर्णा यादव, बोलीं- मैं यादव हूं, सपाइयों से नहीं डरती

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के चलते सियासी घमासान तेज़ हो चुका है। इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव के नारे लगाए जिसको लेकर अपर्णा यादव भड़क गईं। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सपा की गुंडे जान की भीख मांग रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने कहा कि मैं यादव हूं, मैं शेरनी हूं… सपाइयों से नहीं डरती। भले ही जंगल का राजा शेर हो लेकिन शिकार शेरनी ही करती है। आपको बता दें कि भाजपा के एक प्रत्याशी के लिए जब अपर्णा सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत मौथरी गांव एक जनसभा को संबोधित करने जा रही थी, तभी उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। आज बाराबंकी में आयोजित रैली को संबोधित करने के बाद जनसंपर्क किया Iअपर्णा यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह नेताजी मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया था और वह (मोदी) एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बने। उसी तरह जनता भाजपा को आशीर्वाद दे जिससे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बने।

Related Articles

Back to top button