विश्व हिन्दू परिषद ने कहा-CAA का विरोध करके दे रहे हैं पाकिस्तान को ऑक्सीजन

अयोध्या। विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के केन्द्रीय प्रबंध समिति के सलाहकार सदस्य पुरुषोत्तम नारायण ने कहा कि नागरिता संशोधन कानून का विरोध करने वाले भारत विरोधी पाकिस्तान को ऑक्सीजन दे रहे हैं। पुरुषोत्तम सिंह आज यहां अयोध्या के कारसेवकपुरम् में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, “कोई भी राष्ट्रभक्त तथाकथित धर्मनिरपेक्षता की आड़ में अपने ही देश के संसाधनों को आग लगाकर इसका विरोध नहीं करेगा। इस विरोध के पीछे आईएसआई जैसे पाकिस्तानी खुफिया तंत्र हैं। इस कानून का विरोध करने वाले पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि विहिप का हमेशा यह पक्ष रहा है कि जो हिंदू दूसरे देशों में उत्पीड़न की वजह से भारत आते हैं, उन्हें घुसपैठिया नहीं बल्कि शरणार्थी माना जाना चाहिए। इन शरणार्थियों को सम्मानजनक जीवन और समान अधिकार मिले। लेकिन काफी समय बीत गया और शरणार्थियों को लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ी। मौजूदा सरकार ने जो कदम उठाया है, वह इस देश को सुरक्षित और सुखमय बनाने वाला है।”

Related Articles

Back to top button