लालू यादव के कुल 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, पटना में राबड़ी देवी के आवास पर भी छापा

लालू यादव के 15 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी की जा रही है। वहीं पटना राबड़ी देवी के आवास पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने लालू यादव और उनके परिजनों पर छापेमारी की है। लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने अपने कई जानने वालों को रेलवे में नौकरी दिलाई थी।आरोप है कि इसके बदले उनके परिवारजनों को सस्ती दरों पर जमीन मिली थी।सीबीआई को शक है कि इस मामले में संभवत जमीन खरीदने के बदले पैसा भी नहीं दिया गया था। दिल्ली बिहार मिलाकर कुल 17 जगहों पर छापेमारी हो रही है।आरोप है कि 2004 से 2009 तक जब लालू रेल मंत्री थे तब घोटाला हुआ था। इसी को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया है। हालांकि सीबीआई की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लालू यादव इस समय दिल्ली में हैं। उनकी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली में है। वहीं राबड़ी देवी अपने आवास पर ही हैं। नई दिल्ली में मीसा के घर पर ही लालू यादव मौजूद हैं। सीबीआई यहां रेड्स कर रही है। मीसा के घर के अलावा साउथ दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में लालू का एक बंगला और घिटोरनी में फॉर्म हाउस भी है। दोपहर के बाद रेड्स से जुड़ी आधिकारिक अपडेट्स आएंगी।

Related Articles

Back to top button