राजनाथ सिंह-मार्क एस्पर के बीच हुई BECA डील, मिसाइल हमले के लिए अमेरिकी डेटा इस्तेमाल कर सकेगा भारत

चीन से तनातनी के बीच भारत और अमेरिका के बीच आज सैन्य सहयोग को लेकर बड़ा करार हो गया.  हैदराबाद हाउस में जारी टू प्लस टू (2+2 Dialogue) मीटिंग में भारत-अमेरिका के बीच बेसिक एक्सचेंज एंड कॉपरेशन एग्रीमेंट यानी BECA पर करार पूरा हो गया है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस एग्रीमेंट पर साइन किए. इस डील से भारत मिसाइल हमले के लिए विशेष अमेरिकी डेटा का इस्तेमाल कर सकेगा. इसमें किसी भी इलाके की सटीक भौगोलिक लोकेशन होती है. इन समझौतों से भारत की सैन्य ताकत मजबूत होगी.

इस बार एजेंडा क्या?
प्रशांत क्षेत्र में चीन की दखलंदाजी और लद्दाख में उसका आक्रामक बर्ताव वार्ता में शामिल होगा। इसे देखते हुए बेका समझौता हो सकता है.

बेका क्या है?
बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट (बेका) से भारत मिसाइल हमले के लिए विशेष अमेरिकी डेटा का इस्तेमाल कर सकेगा। इसमें किसी भी क्षेत्र की सटीक भौगोलिक लोकेशन होती है.

Related Articles

Back to top button