म्यांमार की नेता सू ची के खिलाफ चुनाव धोखाधड़ी मामले में सुनवाई 14 फरवरी को होगी

बैंकाक। म्यांमा में अपदस्थ असैन्य नेता आंग सान सू ची के खिलाफ चुनाव धोखाधड़ी मामले में सुनवाई 14 फरवरी को शुरू होगी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। म्यांमा में फरवरी 2021 को सैन्य तख्तापलट के बाद सेना ने देश में हुए चुनाव में भारी गड़बड़ी के आरोपों में सू ची को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि स्वतंत्र चुनाव पर्यवेक्षकों का कहना है कि इन आरोपों के संबंध में उन्हें कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिले हैं।अन्य मामलों में सू ची को छह वर्ष के कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। मामले की जानकारी रखने वाले कानूनी अधिकारी ने बताया कि पूर्व नेता पर नवंबर 2020 में हुए चुनाव में केन्द्रीय चुनाव आयोग को प्रभावित करने के आरोप हैं। इस चुनाव में सू ची की पार्टी ‘नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी’ से जीत दर्ज की थी। राज्य चुनाव आयोग ने पिछले साल नवंबर में सू ची के खिलाफ चुनाव धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।आयोग के सदस्यों को सैन्य सरकार ने नियुक्त किया था। मामले में सुनवाई राजधानी ने प्यी तॉ में होगी और जुर्म साबित होने पर तीन वर्ष के कारावास का प्रावधान है। पूर्व राष्ट्रपति विन मिंट और राष्ट्रपति कार्यालय के पूर्व मंत्री मिन थू इस मामले में सह-प्रतिवादी हैं। बचाव पक्ष के वकील आरोपों पर सुनवाई के लिए सोमवार को अदालत गए।

Related Articles

Back to top button