मायावती ने जारी किया BSP का विशेष फोल्डर, मीडिया को लेकर जताई नाराजगी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने आज राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि बसपा का 86 सुरक्षित सीटों पर विशेष जोर रहेगा। इन सीटों के विधानसभा अध्यक्षों को लखनऊ बुलाया गया है। इनके साथ मायावती खुद चुनावी स्ट्रैटजी को लेकर काम करेंगी।

मायावती ने इस दौरान बताया कि बसपा की सरकार में जो काम हुए, उनके बारे में बतलाने के लिए उनकी पार्टी ने एक फोल्डर बनाया है, जो सभी 403 विधानसभा सीटों के हर गांव-हर शहर में आम लोगों के बीच पहुंचाया जाएगा। मायावती ने कहा कि उनकी सरकार में हुए कामों को सपा और भाजपा अपना काम बता रही है। कांग्रेस औऱ अन्य सरकारों इतने कम समय में बसपा जितने काम नहीं किए हैं।

बसपा प्रमुख ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को किसानों के साथ मिल बैठकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का सुझाव दिया और कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले को ज्यादा नहीं लटकाना चाहिए। मायावती ने कहा, ”केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून तो वापस ले लिए हैं, लेकिन सरकार को किसान संगठनों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए ताकि किसान खुशी-खुशी अपने घर वापस जाकर अपने काम में लग जाएं।”

Related Articles

Back to top button