मध्‍य प्रदेश के पूर्व CM बाबूलाल गौर का हुआ निधन, भोपाल के नर्मदा हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

भोपाल। बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन हो गया है। वे 89 वर्ष के थे और पिछले काफी समय से बीमार थे। उन्होंने भोपाल के नर्मदा हॉस्पिटल में आज सुबह अंतिम सांस ली। ख़बरों के अनुसार वे पिछले 14 दिनों से नर्मदा अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
बता दें, उनकी तबियत अप्रैल में भी ख़राब हुई थी। और उन्हें भोपाल के ही हॉस्पिटल में भरती कराया गया था। वे तब पूरी तरह ठीक होकर घर लौट गए थे। बहरहाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनके निधन पर दुःख जताया है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस की और से भी पूर्व मुख्यमंत्री को श्रधांजलि दी गयी है। बता दें, बाबूलाल गौर का जन्म 2 जून 1930 को हुआ था। वे 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने वकालत कि पढाई पूरी कि थी।

Related Articles

Back to top button