भुवनेश्वर ने धारा 370 को हटाने के समर्थन में कांग्रेस छोड़ी और ये कहा

नई दिल्ली। धारा 370 (Article 370) के हटाने के समर्थन में राज्यसभा में कांग्रेस के व्हिप भुवनेश्वर कलिता (MP Bhubaneswar Kalita ) ने सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया है। भुवनेश्वर कलिता ने बताया कि आज कांग्रेस ने मुझे कश्मीर मुद्दे के बारे में व्हिप जारी करने को कहा था। लेकिन सच्चाई यह है कि देश का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है और ये व्हिप देश की जन भावना के खिलाफ है।

भुवनेश्वर कलिता ने आगे कहा कि पंडित नेहरू ने खुद अनुच्छेद 370 का विरोध किया था और कहा था कि एक दिन घिसते-घिसते ये खत्म हो जाएगा और आज की कांग्रेस की विचारधारा से लगता है कि कांग्रेस आत्महत्या कर रही है और मैं इसमें कांग्रेस का भागीदार नहीं बनना चाहता हूं।

Related Articles

Back to top button