भारतीय स्पिनरों को परेशान कर सकती हैं छोटी बांउड्री: रॉस टेलर

नाटिंघम। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर को ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेलने का काफी अनुभव है और इसके आधार पर वह कह सकते हैं यहां छोटी बाउंड्री गुरुवार को विश्व कप मैच के दौरान भारत के कलाई के स्पिनरों की जोड़ी को परेशान कर सकती हैं। नाटिंघमशर काउंटी के साथ पेशेवर क्रिकेट के रूप में सफल रहे टेलर को भरोसा है कि न्यूजीलैंड की टीम युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की कलाई की स्पिन जोड़ी से आसानी से निपट लेगी।टेलर ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हाल के समय में हम भारत के खिलाफ काफी मैच खेले हैं और उनके खिलाफ कुछ सफलता भी हासिल की है। बेशक उनके पास दो विश्व स्तरीय स्पिनर हैं लेकिन मुझे लगता है कि हमें विभिन्न मौकों पर सफलता मिली है।छोटी बाउंड्री कभी कभी स्पिनरों के दिमाग पर असर डालती हैं।’’धवन की गैरमौजूदगी के बारे में पूछने पर टेलर ने कहा, ‘‘बेशक शिखर का नहीं होना भारत के लिए बड़ा नुकसान है। वह आईसीसी टूर्नामेंटों में काफी अच्छा खेलता है और यहां उसका रिकार्ड काफी अच्छा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसकी और रोहित शर्मा की साझेदारी काफी अच्छी रही और मुझे लगता है कि वे एक दूसरे का काफी अच्छी तरह साथ देते हैं क्योंकि वे दायें और बायें हाथ के बल्लेबाज हैं।’

Related Articles

Back to top button