भारतीय मूल की प्रीति पटेल बनीं ब्रिटेन की गृहमंत्री, PM नरेन्द्र मोदी की प्रशंसक

लंदन: पूर्व प्रधानमंत्री टेरीजा मे की मुखर आलोचकों में शामिल प्रीति पटेल को ब्रिटेन का नया गृह मंत्री बनाया गया है। उन्होंने बुधवार को नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में गृह मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाला। इस तरह वह ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनने में कामयाब हुई हैं। पटेल को टेरीजा मे की ब्रेग्जिट रणनीति की बड़ी आलोचक के रूप में जाना जाता है। बोरिस के चुनाव जीतने के साथ ही माना जा रहा था कि उन्हें कैबिनेट में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।

नरेंद्र मोदी की उत्साही प्रशंसक मानी जातीं हैं प्रीति

कैमरन और मे की सरकारों में भी रह चुकी हैं मंत्री
47 साल की प्रीति पटेल 2010 में पहली बार विटहैम सांसद चुनी गई थीं। इसके बाद 2015 और 2017 में भी उन्होंने इसी सीट से चुनाव जीता। गुजराती मूल की प्रीति के माता-पिता 60 के दशक में युगांडा से इंग्लैड आ गए थे। प्रीति इससे पहले डेविड कैमरन सरकार में रोजगार राज्यमंत्री, और टेरीजा में की सरकार में अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री रह चुकी हैं। हालांकि नवंबर 2017 में इस्राइल के अधिकारियों के साथ गुप्त बैठकों को लेकर राजनयिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के चलते उन्हें टेरीजा मे की सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था।

Related Articles

Back to top button