बिहार में जात पात पर नहीं, विकास पर वोट पड़ रहा : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव के बीच राज्य के लोगों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि राज्य में जात-पात पर नहीं बल्कि विकास पर वोट पड़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार ही बिहार का विकास कर सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झूठे वादे, कुशासन और भ्रष्टाचार पर नहीं बल्कि ईमानदारी पर वोट पड़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं बिहार के विकास को लेकर आश्वस्त हूं। बिहार के विकास में कोई कमी न आए, विकास की योजनाएं अटकें और भटकें नहीं, इसलिए बिहार में मुझे नितीश सरकार की जरूरत है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार का चुनाव विकास पर केंद्रित है। एनडीए की सरकार ने जो कार्य किया उसका जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड रखा। जनता के सामने विजन भी रखा। जनता को भरोसा दिया गया कि एनडीए की सरकार ही बिहार का विकास कर सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन की ताकत ही बिहार के विकास को नई ऊंचाई दे सकती है।

Related Articles

Back to top button