बसवराज बोम्मई होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

बेंगलुरु: कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई सूबे के नए मुख्यमंत्री होंगे।.कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान और किशन रेड्डी भी शामिल थे। गौरतलब है कि बैठक से पहले लिंगायत नेता और कर्नाटक सरकार में गृह मंत्री का पद संभाल रहे बसवराज बोम्मई ने धर्मेंद्र प्रधान और किशन रेड्डी से मुलाकात की थी और अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया है।

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के तौर पर बोम्मई के नाम का प्रस्ताव बीएस येदियुरप्पा ने ही रखा था। बता दें कि जब शाम को बोम्मई ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों धर्मेंद्र प्रधान और किशन रेड्डी से मुलाकात की थी, तभी से उनके नाम की चर्चा चलने लगी थी। इससे पहले हाल ही में बीजेपी के महासचिव तथा कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह ने कहा था कि मंगलवार को संसदीय बोर्ड के निर्देश पर विधायक दल की बैठक में नए नेता का नाम तय किया जाएगा। सिंह ने कहा था, ‘हमारी पार्टी के संसदीय बोर्ड के निर्देश पर विधायक दल की बैठक में नेता का नाम तय होगा।’ बता दें कि बीजेपी ने बेंगलुरु के एक निजी होटल में विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान और जी कृष्ण रेड्डी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button