पीएम मोदी विश्व का एजेंडा तय करने वाले नेता बने – सुषमा स्वराज

जयपुर । केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि मसूद अजहर को अंतराष्ट्रीय आंतकवादी घोषित कर संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान को फिर अलग थलग कर दिया है।

यहां एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व का एजेंडा तय करने वाले नेता भी बन गए हैं । उन्होंने कहा कि विश्व में योग की गूंज भी पीएम मोदी की ही देन है । उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ में 192 में से 167 देशों से 21 जून को योग दिवस घोषित कराकर बड़ी उपलब्धि हासिल कराई है। सऊदी अरब में भी योग तेजी से आगे बढ़ रहा है ।
केंद्रीय विदेश मंत्री ने कहा कि आज कोई भी देश का व्यक्ति ट्विटर पर सहायता मांगता है तो 24 घंटे में समाधान हो जाता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सवा दो लाख लोग, जो विदेशों में फंसे थे उन्हें वापस भारत लाने में सफल हुई है। ये सब कुछ मोदी है तो ही मुमकिन हुआ है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बहुमत की सरकार चलाने वाले नेता का उत्साह भी अलग होता है और काम करने की लगन भी बहुत ज्यादा होती है ।

Related Articles

Back to top button