पीएम नरेन्द्र मोदी का नवरात्र गिफ्ट, गृह मंत्री अमित शाह ने किया दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन

आज नई दिल्‍ली से वैष्‍णोदेवी जाने वाले यात्रियों को नई सौगात मिल गई है। गृहमंत्री अमित शाह आज नई दिल्‍ली से श्री माता वैष्‍णोदेवी कटरा  के बीच वंदेभारत एक्‍सप्रेस का उद्घाटन किया। यह देश की दूसरी वंदे भारत एक्‍सप्रेस है, इससे पहले दिल्‍ली से वाराणसी रूट पर वंदे भारत एक्‍सप्रेस शुरू हो चुकी है। उद्घाटन के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह मेड इन इंडिया ट्रेन भारतीय द्वारा भारतीयों के लिए बनाई गई है।

इस मौके पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा करते हुए कहा कि हम 15 अगस्‍त 2022 तक कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक देश को रेल नेटवर्क से जोड़ने की योजना बना रहे हैं। वहीं डॉ.हर्षवर्धन ने कहा वन्दे भारत सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से ये देश की सबसे अच्छी ट्रेन है। ये 70 साल के इतिहास की बड़ी उपलब्धियों मे से एक है।

ये होगा किराया 

वंदे भारत ट्रेन में दिल्ली से कटरा के लिए चेयरकार क्लास में 1630 रुपये जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार में 3015 रुपये होगा। वंदे भारत के लिए बुकिंग पिछले महीने ही शुरू कर दी गई थी। ट्रेन की व्‍यवसायिक सेवा 5 अक्‍टूबर से शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button