पाकिस्तान उठा सकता है आज यूएनएचआरसी में कश्मीर का मु़द्दा, भारत ने की पूरी तैयारी

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद् (UNHRC) का मुख्य सत्र सोमवार से प्रारंभ होने जा रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान इस बैठक में कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का मुद्दा उठा सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस बात के संकेत दिए थे। इसको ध्यान में रखकर भारत ने भी पूरी तैयारी कर ली है। पाकिस्तान को इस मुद्दे पर किसी देश का समर्थन नहीं मिल सके।
भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र महासभा, संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद्, यूरोपियन संसद और अमेरिकी कांग्रेस के साथ लगातार कूटनीतिक संपर्क में बने हुए हैं। अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर पाकिस्तान के पक्ष में किसी देश का समर्थन नहीं मिले।

Related Articles

Back to top button