नामांकन रद्द होने पर तेज बहादुर ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, प्रशांत भूषण रखेंगे उनका पक्ष

नई दिल्ली। वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन रद्द होने के बाद बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने अपने नामांकन की बर्खास्तगी को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट में तेज बहादुर यादव के मामले को वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण रखने जा रहे हैं। तेज बहादुर यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा था लेकिन शर्तें पूरी नहीं होने की वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया था।तेज बहादुर यादव ने पहले निर्दलीय उम्मीदवार और फिर समाजवादी पार्टी के टिकट पर वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा था, दोनो बार नामांकन भरने के लिए दिए गए शपथपत्र में तेज बहादुर यादव ने अलग-अलग जानकारी दी थी। नियम के मुताबिक चुनाव आयोग ने तेज बहादुर से कहा था कि वह प्रमाण दें कि उन्हें बीएसएफ से निकाला नहीं गया है और ऐसा नहीं करने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button