धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे डैनी के बेटे रिनजिंग डेन्जोंगपा

जी 5 पर आने वाली फिल्म स्क्वाड का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म से मशहूर अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनजिंग डेन्जोंगपा (Rinzing Denzongpa) फिल्म जगत में कदम रखने वाले हैं. ये फिल्म पूरी तरह से एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे भारत सहित कई अन्य देशों में फिल्माया गया है. इस फिल्म में कई ऐसे एक्शन सीन हैं जिसे बहुत हाई स्केल पर शूट किया गया है.

एक्शन सीन्स की है भरमार

फिल्म का ट्रेलर आज यानी कि सोमवार 1 नवंबर 2021 को रिलीज किया गया है. साथ ही साथ रिनजिंग को इंट्रोड्यूस भी किया गया है. ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक लड़की को एक टेररिस्ट समूह द्वारा किडनैप कर लिया जाता है. जिसके बाद पूरे देश मे हलचल मच जाती है उसे बचाने के लिए. देश की स्पेशल फोर्सेज को इन अभियान में लगाया जाता है. उसी स्पेशल टास्क फोर्स का हिस्सा हैं रिनजिंग डेन्जोंगपा.

रेसक्यू ऑपरेशन की है कहानी

रिनजिंग इस फिल्म में एक लड़की का रेसक्यू ऑपरेशन करते नजर आएंगे. फिल्म ट्रेलर एक्शन से भरपूर है. पूरी फिल्म में रिनजिंग बहुत गंभीर नजर आए हैं उनका किरदार ही ऐसा है. उनकी पर्सनालिटी पर सारे एक्शन सीक्वेंसेज शूट कर रहे हैं. उनके साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस मालविका राज भी नजर आएंगी.

मालविका राज भी कर रहीं हैं डेब्यू

मालविका राज इस फिल्म में एक स्निपर गर्ल की भूमिका हैं जो रिनजिंग के इस ऑपरेशन में उनका साथ देती हैं. उनके हिस्से भी कमाल के एक्शन सीन आए हैं. मालविका की भी ये एक लीड अभिनेत्री के तौर पर डेब्यू फिल्म है. हालांकि इस फिल्म से पहले वो करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर के बचपन का रोल कर चुकी हैं. तब उन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. ये फिल्म रिनजिंग और मालविका दोनों के लिए फिल्म जगत में एक अध्याय की शुरुआत की तरह है.

इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और इंडियन मीडिया एंटरटेनमेंट दोनों ने मिलकर किया है. इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी नीलेश सहाय निभा रहे हैं. ये एकलौती भारतीय फिल्म है जो जिसकी शूटिंग बेलारूस में हुई है. इसके कई सारे एक्शन सीन वहां बड़े लेवल पर शूट हुए हैं. 12 नवंबर 2021 को जी 5 पर ये फिल्म स्ट्रीम की जाएगी.

Related Articles

Back to top button