देश के कई शहरों में दिखा सूर्यग्रहण का शानदार नज़ारा, दुबई और अबूधाबी में दिखाई दी “रिंग ऑफ फायर”

आज भारत सहित दुनिया भर में अलौकिक खगोलीय घटना सूर्यग्रहण का नज़ारा देखा गया। गुरुवार सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर शुरू हो कर यह 11 बजकर 5 मिनट तक दिखाई दिया। तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, गुजरात, ओडिशा आदि  समेत भारत के कई हिस्सों में सूर्यग्रहण नजर आया। भारत में केरल में सबसे पहले सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर सूर्यग्रहण शुरू हुआ। सबसे आखिर में सूर्यग्रहण अगरतला में देखा गया। अबूधाबी और दुबई में पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य आग की अंगूठी की तरह दहकता नजर आया।
भारत के अलावा सऊदी अरब, कतर, यूएई, ओमान, श्रीलंका, मलयेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर में भी सूर्यग्रहण दिखाई दिया। पूर्वी यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भी ग्रहण नजर आया।  सूर्यग्रहण से पहले देश के मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं। भारत में अगला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को दिखाई देगा। खास बात है कि अगले सौ सालों में भारत से केवल छह सूर्यग्रहण ही देखे जा सकेंगे..ये सूर्य ग्रहण साल  2020, 2031, 2034, 2064, 2085 तथा 2114 में दिखाई देंगे

Related Articles

Back to top button