दिल्ली पुलिस की हिरासत में राकेश टिकैत, प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे जंतर-मंतर

किसानों की समस्याओं को लेकर आगामी 22 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन होना है. हालांकि उससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने किसना नेता राकेश टिकैत को हिरासत में ले लिया है. कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जल्द ही दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाना शुरू करेगी. बता दें, संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर 22 अगस्त को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन में कई किसान संगठनों के शामिल होने की संभावना है. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस सतर्क है.सूत्रों के मुताबिक, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान किसान दिल्ली के बाहरी जिलों से होकर गुजरेंगे. इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बाहरी जिले के क्षेत्र यानी टिकरी सीमा, प्रमुख चौराहों, रेलवे ट्रैक और मेट्रो स्टेशन पर स्थानीय पुलिस और बाहरी बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी. इसके अलावा इस संबंध में एक लेटर भी जारी किया जा चुका है.

मोदी सरकार की गलत नीतियों को लेकर प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर जंतर-मंतर पर देश के कोने-कोने से किसान पहुंचेंगे. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट है. किसानों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. एमएसपी गारंटी का कानून जो अभी तक सरकार ने नहीं बनाया है, वृद्धा पेंशन तीन हजार रुपये मासिक दिलाने, किसान की कर्ज माफी आदि मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button