दिल्ली: चांदनी चौक में हनुमान मंदिर गिराने पर सियासत तेज, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक पर हनुमान मंदिर को गिराने के मामले में सिसायत तेज हो गई है। यहां पर मंदिर गिराने का विरोध हो रहा है। चांदनी चौक के गौरीशकंर मंदिर के सामने बड़ी संख्या में कई हिंदू संगठनों के लोग जमा हो गए हैं और मंदिर गिराए जाने का विरोध कर रहे हैं। हिंदू संगठन के लोग हनुमान मंदिर तक मार्च कर रहे हैं।आपको बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद एमसीडी ने हनुमान मंदिर को तोड़ा है। हनुमान मंदिर को चांदनी चौक रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत गिराया गया।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने अदालती आदेश के अनुसार रविवार को मंदिर को गिराया था। मंदिर गिराने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी तकरार भी बढ़ गई थी।प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने यहां संवाददाता सम्मेलन में हनुमान मंदिर को ढहाये जाने को लेकर आप सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मिलेगा और उनसे इस मामले में दखल की मांग करेगा।उधर,  वरिष्ठ आप नेता दुर्गेश पाठक ने दावा किया कि भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने मंदिर ढहाया और आरोप लगाया कि भाजपा ‘ऐसे घृणतम अपराध’ पर जनाक्रोश से बचने के लिए आप पर दोष मढ़ रही है।

Related Articles

Back to top button