दिल्ली के मानसरोवर पार्क की DDA पार्किंग में लगी आग, कई कारें और टू-व्हीलर्स जलकर खाक

नई दिल्ली: डीडीए की एक पार्किंग में खड़ीं करीब 22 कारें और एक दर्जन टू-वीलर बुधवार रात रहस्यमय तरीके से जल गए। फायर ब्रिगेड सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और आग को बुझाया लेकिन तब तक कई वाहन आग की चपेट में आ चुके थे। यह आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। मामला दिल्ली के शहादरा के मानसरोवर पार्क की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।बताया जा रहा है कि देर रात करीब 2.45 बजे फायर ब्रिगेड को डीडीए पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लगने की सूचना मिली। इस आग की चपेट में 16 कारें आ गईं। इसमें से कुछ कारों को काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही नौ बाइक और तीन स्कूटी भी जल गए।अपने वाहनों के यूं जलने से मानसरोवर पार्क के लोग हैरान हैं। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग के पीछे पुलिस किसी शरारत की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button