जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे, संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक बीजेपी हेड क्वाटर में फैंसला लिया गया कि जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, जेपी नड्डा, थावरचंद  गहलोत समेत बोर्ड के अन्य सदस्य पहुंचे थे।

यह बैठक नव निर्वाचित सांसदों के शपथ ग्रहण के बाद की जा रही है। नई सरकार के गठन के बाद भाजपा और सहयोगी दलों के साथ इस पर विमर्श किया जा सकता है कि मौजूदा सत्र का संचालन कैसे किया जाए।

26 जुलाई तक संसद का बजट सत्र चलेगा। इस सत्र में सरकार तमाम नए प्रस्ताव भी पास कराने वाली है। प्रोटेम स्पीकर के रूप में डॉ. वीरेंद्र कुमार के शपथ ग्रहण के साथ ही संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है।

अब तक केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, हरसिमरत कौर बादल, रविशंकर प्रसाद, हर्षवर्धन, जीतेंद्र सिंह सांसद पद की शपथ ली है। स्मृति इरानी ने महिला एंव बाल विकास मंत्री शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शपथ ली।

Related Articles

Back to top button